काठमांडो, 16 अक्तूबर :भाषा: भारत और चीन के बीच ‘गतिशील सेतु’ के तौर पर नेपाल को पेश करते हुए प्रधानमंत्री प्रचंड ने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक के दौरान त्रिपक्षीय रणनीतिक भागीदारी का प्रस्ताव पेश किया।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर कल त्रिपक्षीय बैठक के दौरान पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दोनों एशियाई शक्तियों के बीच ‘गतिशील सेतु’ बनने की नेपाल की इच्छा जतायी और इस तरह की भूमिका का लाभ उठाने का इजहार किया। हिमालयन टाइम्स ने फोटो के साथ बैठक से जुड़ी खबर प्रकाशित की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रचंड ने ‘‘तीनों देशों के बीच त्रिपक्षीय रणनीतिक भागीदारी का प्रस्ताव पेश किया’’ जिसे मोदी और शी ने ‘महत्वपूर्ण’ मानते हुए कहा कि वो इसके प्रति सकारात्मक हैं। प्रधानमंत्री के निजी वेबसाइट पर उनके सचिवालय द्वारा जारी वक्तव्य का हवाला देते हुए अखबार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।
‘हिमालयन टाइम्स’ में आज प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ जो ब्रिक्स.बिम्सटेक विस्तारित शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कल ही भारत पहुंचे थे, उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पहले सीधी बातचीत की। यह वार्ता लगभग बीस मिनट तक चली और उसके बाद मोदी भी इस बातचीत में शामिल हो गए। नेताओं ने साझा हित के मुद्दों पर चर्चा की। रिपोर्ट प्रचंड के निजी सचिव प्रकाश दहल को उद्धृत करते हुए प्रकाशित की गई है। प्रकाश, प्रचंड के पुत्र भी हैं।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर कल त्रिपक्षीय बैठक के दौरान पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दोनों एशियाई शक्तियों के बीच ‘गतिशील सेतु’ बनने की नेपाल की इच्छा जतायी और इस तरह की भूमिका का लाभ उठाने का इजहार किया। हिमालयन टाइम्स ने फोटो के साथ बैठक से जुड़ी खबर प्रकाशित की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रचंड ने ‘‘तीनों देशों के बीच त्रिपक्षीय रणनीतिक भागीदारी का प्रस्ताव पेश किया’’ जिसे मोदी और शी ने ‘महत्वपूर्ण’ मानते हुए कहा कि वो इसके प्रति सकारात्मक हैं। प्रधानमंत्री के निजी वेबसाइट पर उनके सचिवालय द्वारा जारी वक्तव्य का हवाला देते हुए अखबार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।
‘हिमालयन टाइम्स’ में आज प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ जो ब्रिक्स.बिम्सटेक विस्तारित शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कल ही भारत पहुंचे थे, उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पहले सीधी बातचीत की। यह वार्ता लगभग बीस मिनट तक चली और उसके बाद मोदी भी इस बातचीत में शामिल हो गए। नेताओं ने साझा हित के मुद्दों पर चर्चा की। रिपोर्ट प्रचंड के निजी सचिव प्रकाश दहल को उद्धृत करते हुए प्रकाशित की गई है। प्रकाश, प्रचंड के पुत्र भी हैं।
No comments:
Post a Comment