- ]
पीटीआई-भाषा संवाददाता 11:50 HRS IST
:ललित के झा: वाशिंगटन, 21 सितंबर :भाषा: अमेरिका के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है। यह पाकिस्तान को ऐसे समय में एक झटका है जब उसके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कश्मीर मसले को लेकर समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
शरीफ ने भारत के साथ पाकिस्तान के विवाद का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र के इतर विश्व के नेताओं से वार्ता की। इस बीच दोनों सांसदों ने कहा कि अब समय आ गया है जब अमेरिका पाकिस्तान को ‘‘उसके विश्वासघात’’ के लिए धन देना बंद कर दे।
रिपब्लिकन पार्टी के टेड पो और डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस सदस्य डाना रोहराबाचर ने ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म डेजिगनेशन एक्ट’ :एचआर 6069: पेश किया। रोहराबाचर आतंकवाद पर कांग्रेस की प्रभावशाली समिति के रैंकिंग सदस्य हैं।
आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष पो ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान के विश्वासघात के लिए उसे धन देना बंद कर दें और उसे वह घोषित करें जो वह है: आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश।’’
शरीफ ने भारत के साथ पाकिस्तान के विवाद का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र के इतर विश्व के नेताओं से वार्ता की। इस बीच दोनों सांसदों ने कहा कि अब समय आ गया है जब अमेरिका पाकिस्तान को ‘‘उसके विश्वासघात’’ के लिए धन देना बंद कर दे।
रिपब्लिकन पार्टी के टेड पो और डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस सदस्य डाना रोहराबाचर ने ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म डेजिगनेशन एक्ट’ :एचआर 6069: पेश किया। रोहराबाचर आतंकवाद पर कांग्रेस की प्रभावशाली समिति के रैंकिंग सदस्य हैं।
आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष पो ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान के विश्वासघात के लिए उसे धन देना बंद कर दें और उसे वह घोषित करें जो वह है: आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश।’’
No comments:
Post a Comment