MITRA MANDAL GLOBAL NEWS

जाटो का धरना आठवें दिन भी जारी

जींद, 12 जून :भाषा: जिले के गांव खटकड़ में जाटों का धरना रविवार को भी जारी रहा। हालांकि सोमवार से जींद में जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन अब अपना दायरा बढ़ाया जाना था लेकिन जगह का चुनाव न होने के कारण सोमवार से नरवाना तथा जुलाना में धरने की शुरूआत नहीं की जाएगी। इसके साथ ही खटकड़ में चल रहे धरने पर क्रमिक अनशन शुरू करने का फैसला किया गया है।

जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने पिछले रविवार को जींद के झांझ कलां गांव से धरना शुरू किया था। अगले दिन सोमवार को धरना खटकड़ के खेतों में शिफ्ट हो गया था, तब से खटकड़ में जाट आरक्षण संघर्ष समिति का धरना जारी है। रविवार को आठवें दिन भी खटकड़ में धरना जारी रहा।

संघर्ष समिति के प्रधान कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार से जुलाना और दनौदा में भी जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा धरने की शुरूआत की जानी थी लेकिन जगह का चयन नहीं हो पाया है। जिसके चलते खटकड़ में धरना जारी रहेगा। सोमवार से जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पांच लोग क्रमिक अनशन पर भी बैठेंगे।

उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि जींद में चल रहे जाट आंदोलन पर प्रशासन की पैनी नजर है। आंदोलन अभी शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। इसका जनजीवन पर असर नहीं पड़ रहा। प्रशासन बातचीत से समस्या का समाधान निकालने के प्रयास कर रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं।

जाट आंदोलन तथा अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस बल ने रविवार को चार घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान लगभग तीन दर्जन बसों को खंगाला गया तो बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों के साजो सामान की तलाशी ली गई।

निरीक्षक समरजीत ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर तलाशी अभियान चलाया गया है। साथ ही लोगों को संदिग्ध वस्तुओं के प्रति सचेत किया गया है। तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी आप*ि++++++*ाजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। समय-समय पर पुलिस द्वारा ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।


No comments:

Post a Comment

Mitra-mandal Privacy Policy

This privacy policy has been compiled to better serve those who are concerned with how their  'Personally Identifiable Inform...