पीटीआई-भाषा संवाददाता
नयी दिल्ली, 23 सितम्बर :भाषा: भारत और फ्रांस ने राफेल लड़ाकू विमानों के लिए 7.87 अरब यूरो :करीब 59000 करोड़ रूपये: के सौदे पर आज हस्ताक्षर किये।
ये लड़ाकू विमान नवीनतम मिसाइल और शस्त्र प्रणालियों से लैस हैं और इसमें भारत के हिसाब से परिवर्तन किये गए हैं। ये लड़ाकू विमान मिलने के बाद भारतीय वायुसेना को अपने धुर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के मुकाबले अधिक ‘‘ताकत’’ मिलेगी।
इस अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भारत की यात्रा पर आये फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यीव ल द्रियों ने किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 महीने पहले फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान तुरंत उपयोग में लेने लायक 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की योजना की घोषणा की थी।
सौदे के लिए समझौते पर हस्ताक्षर आज किये गए। एकल सीट वाले एक विमान की कीमत करीब 9.1 करोड़ यूरो जबकि दो सीट वाले एक प्रशिक्षक विमान की कीमत करीब 9.4 करोड़ यूरो पड़ेगी।
पर्रिकर ने साउथ ब्लाक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत ने हथियार प्रणालियों के साथ 36 राफेल विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसमें पूरे पांच वर्ष के लिए पुर्जे एवं रखरखाव, प्रदर्शन आधारित साजोसामान, भारत के अनुसार किये गए विशेष प्रावधान शामिल होंगे। यह एक उपलब्धि है जिससे भारतीय वायुसेना को मारक क्षमता के लिहाज से जरूरी ताकत मिलेगी।’’
ये लड़ाकू विमान नवीनतम मिसाइल और शस्त्र प्रणालियों से लैस हैं और इसमें भारत के हिसाब से परिवर्तन किये गए हैं। ये लड़ाकू विमान मिलने के बाद भारतीय वायुसेना को अपने धुर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के मुकाबले अधिक ‘‘ताकत’’ मिलेगी।
इस अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भारत की यात्रा पर आये फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यीव ल द्रियों ने किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 महीने पहले फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान तुरंत उपयोग में लेने लायक 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की योजना की घोषणा की थी।
सौदे के लिए समझौते पर हस्ताक्षर आज किये गए। एकल सीट वाले एक विमान की कीमत करीब 9.1 करोड़ यूरो जबकि दो सीट वाले एक प्रशिक्षक विमान की कीमत करीब 9.4 करोड़ यूरो पड़ेगी।
पर्रिकर ने साउथ ब्लाक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत ने हथियार प्रणालियों के साथ 36 राफेल विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसमें पूरे पांच वर्ष के लिए पुर्जे एवं रखरखाव, प्रदर्शन आधारित साजोसामान, भारत के अनुसार किये गए विशेष प्रावधान शामिल होंगे। यह एक उपलब्धि है जिससे भारतीय वायुसेना को मारक क्षमता के लिहाज से जरूरी ताकत मिलेगी।’’
No comments:
Post a Comment