Authentic news,No fake news.
पीटीआई-भाषा संवाददाता 21:7 HRS IST
पीटीआई-भाषा संवाददाता 21:7 HRS IST
नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) रविवार रात तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
दि20 - केजरीवाल भाजपा लीड
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि रोड शो के दौरान उनपर हुए हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इसलिये निशाना बनाया गया क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान के साथ "संबंधों" को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।
दि24 - मौसम विभाग फोनी नयी दिल्ली, ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के दस्तक देने से 13 दिन पहले मौसम विभाग ने संकेत दिया था कि बंगाल की खाड़ी और विषुवतरेखीय हिंद महासागर में बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र एक बड़े तूफान का रूप ले सकता है और इस पर करीबी नजर रखना शुरू कर दिया था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चुनाव63 - मोदी-एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर
सागर (मध्यप्रदेश), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नरेन्द्र मोदी को कथित तौर पर एक्टिंग प्रधानमंत्री कहे जाने पर मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस ने ‘प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग’ (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के ‘‘समझदार होने के इंतजार में’’ 10 साल तक (2004 से 2014 तक) इस देश पर ‘एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर’ थोप दिया था।
चुनाव64 - लीड पांचवां चरण उप्र लखनऊ, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को होने वाला मतदान केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी समेत कई सियासी महारथियों का राजनीतिक भाग्य तय करेगा।
चुनाव67 - अखिलेश साक्षात्कार
सुल्तानपुर, नरेंद्र मोदी को ‘‘180 डिग्री का प्रधानमंत्री’’ करार देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है जो महागठबंधन से हो सकता है।
चुनाव72 - आंध्रप्रदेश पुनर्मतदान अमरावती, आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के पांच संसदीय क्षेत्रों एवं तीन विधानसभा क्षेत्रों के पांच मतदान केंद्रों पर सोमवार के दोबारा मतदान कराया जाएगा ।
प्रादे44 - एनसीआर लीड रेव पार्टी नोएडा, नोएडा के एक फॉर्महाउस में चल रही एक रेव पार्टी से करीब 161 युवकों और 31 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे56 - ओडिशा जगन्नाथ मंदिर
पुरी, बारहवीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर को चक्रवात फोनी से मामूली नुकसान पहुंचा है। चक्रवात इस धार्मिक नगरी से होकर गुजरा था।
वि24 - ब्रिटेन भारत सुपरकैरियर लंदन, ब्रिटेन एक नया अत्याधुनिक विमान वाहक पोत बनाने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है और यह ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा होगा। यह पोत ब्रिटेन के एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ की तर्ज पर होगा। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है।
वि25 - अफगान तालिबान लीड हमला कुंदुज (अफगानिस्तान), उत्तरी अफगानिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर एक तालिबान आत्मघाती हमलावर और कुछ बंदूकधारियों ने रविवार को हमला किया जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये।
खेल23 - खेल आईपीएल लीड पंजाब
मोहाली, लोकेश राहुल के तूफानी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 12 गेंद रहते छह विकेट से हराकर जीत से अभियान समाप्त किया।
खेल24 - खेल वेस्टइंडीज
डब्लिन, सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल और शाई होप की शतकीय पारियों तथा पहले विकेट के लिए 365 रन की रिकार्ड साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैड के खिलाफ तीन विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अर्थ27 - सेबी वरिष्ठ शेयर
नयी दिल्ली, कुछ निवेशकों को उच्च मताधिकार वाले ‘ज्येष्ठ अंश-पत्र’ जारी करने की व्यवस्था के सेबी के प्रस्ताव पर कंपनी क्षेत्र के कुछ विशेषज्ञों की कतिपय आशंकाएं हैं। उनको लगता है कि इससे अल्पांश शेयरधारकों के हितों पर आंच आ सकती है तथा कुल मिला कर कंपनी निदेशन के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है।
अर्थ29 - मनमोहन साक्षात्कार अर्थव्यवस्था
नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसे आर्थिक समझ नहीं है और उसने अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है।
दि20 - केजरीवाल भाजपा लीड
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि रोड शो के दौरान उनपर हुए हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इसलिये निशाना बनाया गया क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान के साथ "संबंधों" को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।
दि24 - मौसम विभाग फोनी नयी दिल्ली, ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के दस्तक देने से 13 दिन पहले मौसम विभाग ने संकेत दिया था कि बंगाल की खाड़ी और विषुवतरेखीय हिंद महासागर में बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र एक बड़े तूफान का रूप ले सकता है और इस पर करीबी नजर रखना शुरू कर दिया था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चुनाव63 - मोदी-एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर
सागर (मध्यप्रदेश), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नरेन्द्र मोदी को कथित तौर पर एक्टिंग प्रधानमंत्री कहे जाने पर मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस ने ‘प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग’ (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) के ‘‘समझदार होने के इंतजार में’’ 10 साल तक (2004 से 2014 तक) इस देश पर ‘एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर’ थोप दिया था।
चुनाव64 - लीड पांचवां चरण उप्र लखनऊ, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को होने वाला मतदान केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी समेत कई सियासी महारथियों का राजनीतिक भाग्य तय करेगा।
चुनाव67 - अखिलेश साक्षात्कार
सुल्तानपुर, नरेंद्र मोदी को ‘‘180 डिग्री का प्रधानमंत्री’’ करार देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है जो महागठबंधन से हो सकता है।
चुनाव72 - आंध्रप्रदेश पुनर्मतदान अमरावती, आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के पांच संसदीय क्षेत्रों एवं तीन विधानसभा क्षेत्रों के पांच मतदान केंद्रों पर सोमवार के दोबारा मतदान कराया जाएगा ।
प्रादे44 - एनसीआर लीड रेव पार्टी नोएडा, नोएडा के एक फॉर्महाउस में चल रही एक रेव पार्टी से करीब 161 युवकों और 31 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे56 - ओडिशा जगन्नाथ मंदिर
पुरी, बारहवीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर को चक्रवात फोनी से मामूली नुकसान पहुंचा है। चक्रवात इस धार्मिक नगरी से होकर गुजरा था।
वि24 - ब्रिटेन भारत सुपरकैरियर लंदन, ब्रिटेन एक नया अत्याधुनिक विमान वाहक पोत बनाने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है और यह ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा होगा। यह पोत ब्रिटेन के एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ की तर्ज पर होगा। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है।
वि25 - अफगान तालिबान लीड हमला कुंदुज (अफगानिस्तान), उत्तरी अफगानिस्तान में पुलिस मुख्यालय पर एक तालिबान आत्मघाती हमलावर और कुछ बंदूकधारियों ने रविवार को हमला किया जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये।
खेल23 - खेल आईपीएल लीड पंजाब
मोहाली, लोकेश राहुल के तूफानी अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 12 गेंद रहते छह विकेट से हराकर जीत से अभियान समाप्त किया।
खेल24 - खेल वेस्टइंडीज
डब्लिन, सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल और शाई होप की शतकीय पारियों तथा पहले विकेट के लिए 365 रन की रिकार्ड साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैड के खिलाफ तीन विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अर्थ27 - सेबी वरिष्ठ शेयर
नयी दिल्ली, कुछ निवेशकों को उच्च मताधिकार वाले ‘ज्येष्ठ अंश-पत्र’ जारी करने की व्यवस्था के सेबी के प्रस्ताव पर कंपनी क्षेत्र के कुछ विशेषज्ञों की कतिपय आशंकाएं हैं। उनको लगता है कि इससे अल्पांश शेयरधारकों के हितों पर आंच आ सकती है तथा कुल मिला कर कंपनी निदेशन के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है।
अर्थ29 - मनमोहन साक्षात्कार अर्थव्यवस्था
नयी दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि देश आर्थिक नरमी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसे आर्थिक समझ नहीं है और उसने अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है।
No comments:
Post a Comment