MITRA MANDAL GLOBAL NEWS

वडोदरा में 10 जनवरी से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव

Authentic news,No fake news
.पीटीआई-भाषा संवाददाता 
वडोदरा, नौ जनवरी :भाषा: वडोदरा के नवलखी परिसर में कल आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में विभिन्न देशों से आए पतंगबाज अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

वडोदरा नगर निगम :वीएमसी: आयुक्त विनोद राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कार्यक्रम का आयोजन वीएमसी, जिला कलेक्ट्रेट और गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड :जीटीसीएल: संयुक्त रूप से कर रहा है।’’ कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रंेट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इसमें शिरकत करने वाले देश हैं -- फ्रांस, जर्मनी, इस्राइल, स्विट्जरलैंड, इंडोनेशिया, तुर्की। राव ने बताया कि इन देशों के अलावा देश में केरल, कर्नाटक और गुजरात के अन्य जगहों से भी पतंगबाज हिस्सा लेंगे।

No comments:

Post a Comment

Mitra-mandal Privacy Policy

This privacy policy has been compiled to better serve those who are concerned with how their  'Personally Identifiable Inform...