पीटीआई-भाषा संवाददाता
टुल्टेपेक, 21 दिसंबर :एएफपी: मेक्सिको का सबसे बड़ा पटाखा बाजार भीषण विस्फोट के कारण खाक हो गया और इसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 72 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि टुल्टेपेक में लगी आग से कल एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और मेक्सिको सिटी में धुएं का गुबार छा गया।
विस्फोट के समय बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक थे जो वष्रांत का पारंपरिक जश्न मनाने के लिए पटाखे खरीद रहे थे। कई लातिन अमेरिकी देशों में क्रिसमस एवं नववर्ष समारोहों के दौरान अक्सर पटाखों से संबंधित हादसे होते हैं।
वाल्टर गाडरुनो ने कहा, ‘‘आपने अभी विस्फोट सुना और सभी जगह आग लगनी शुरू हो गई। लोग आग से बचने के लिए भागने लगे।’’ पटाखा बाजार में अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर कई विस्फोट हुए।
स्थानीय मीडिया ने मेक्सिको के प्रमुख अभियोजक मिलेनियो अलेजांद्रो गोम्ज के हवाले से कहा कि 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। ‘‘26 की मौत घटनास्थल पर हो गई और पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मेक्सिको स्टेट के गवर्नर एरवील अविला ने टेलीविजा टेलीविजन नेटवर्क को बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ शवों का विश्लेषण कर रहे हैं क्योंकि ‘‘लगभग सभी की पहचान करना असंभव है।
अधिकारियों ने बताया कि टुल्टेपेक में लगी आग से कल एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और मेक्सिको सिटी में धुएं का गुबार छा गया।
विस्फोट के समय बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक थे जो वष्रांत का पारंपरिक जश्न मनाने के लिए पटाखे खरीद रहे थे। कई लातिन अमेरिकी देशों में क्रिसमस एवं नववर्ष समारोहों के दौरान अक्सर पटाखों से संबंधित हादसे होते हैं।
वाल्टर गाडरुनो ने कहा, ‘‘आपने अभी विस्फोट सुना और सभी जगह आग लगनी शुरू हो गई। लोग आग से बचने के लिए भागने लगे।’’ पटाखा बाजार में अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर कई विस्फोट हुए।
स्थानीय मीडिया ने मेक्सिको के प्रमुख अभियोजक मिलेनियो अलेजांद्रो गोम्ज के हवाले से कहा कि 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। ‘‘26 की मौत घटनास्थल पर हो गई और पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मेक्सिको स्टेट के गवर्नर एरवील अविला ने टेलीविजा टेलीविजन नेटवर्क को बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ शवों का विश्लेषण कर रहे हैं क्योंकि ‘‘लगभग सभी की पहचान करना असंभव है।
No comments:
Post a Comment