मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे
टोक्यो. 10 नवम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर आज जापान पहुंचे जहां वह वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 7:51 PMढाई लाख रुपये तक जमा कराने वालों से नहीं होगी पूछताछ : जेटली
नयी दिल्ली 10 नवम्बर (वार्ता) केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि कोई व्यक्ति यदि प्रचलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपये के नोट बैंकों या डाकघरों में ढ़ाई लाख रुपए की सीमा तक जमा करता है तो उसे किसी भी तरह से तंग नहीं किया जाएगा।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 6:28 PMएक हजार रुपये का आयेगा नया नोट
नयी दिल्ली.10 नवम्बर (वार्ता) सरकार ने कहा है कि एक हजार रुपये का भी नया नोट लाया जायेगा, सरकार 1000 रुपए,100 रुपए, 50 रुपए और अन्य नोट नये रुप-रंग और बदली हुई विशेषताओं के साथ फिर लायेगी।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 6:30 PMनोट बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को अमान्य किये जाने के केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 12:54 PMएसवाईएल मुद्दा: अमरिंदर, कांग्रेस विधायकों ने दिये इस्तीफे
चंडीगढ़. 10 नवम्बर (वार्ता) पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अमृतसर से लोकसभा सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा प्रदेश कांग्रेस के सभी विधायकों ने नदी जल बंटवारे को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में सम्बंधित सदनों की सदस्यता से आज तत्काल प्रभाव से इस्तीफे दे दिये।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 5:37 PMइंग्लैंड के पहाड़ स्कोर ने निकाला भारत का दम
राजकोट, 10 नवंबर (वार्ता) जो रूट(124), मोइन अली(117) और बेन स्टोक्स(128) के धमाकेदार शतकों से इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजी की हवा निकालते हुये पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को 537 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाकर मेजबान टीम को भारी दबाव में ला दिया।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 5:43 PMअमेरिका के कई शहरों में ट्रम्प के विरूद्ध प्रदर्शन
शिकागो/न्यूयार्क, 10 नवम्बर (रायटर) अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव के विरूद्ध कल देश के कई शहरों में प्रदर्शन किये गये और चुनाव प्रचार के दौरान के प्रवासियों मुसलमानों तथा अन्य समूहों के विरूद्ध उनकी टिप्पणियों को लेकर उनकी आलोचना की गयी।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 3:48 PMकरेंसी का विमुद्रीकरण कर देश को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे हैं मोदी : मुलायम
लखनऊ 10 नवम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 500 और 1000 रूपये के नोटों की विमुद्रीकरण की प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिये टाले जाने की मांग करते हुये आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आर्थिक अराजकता फैलाकर देश को बंधक बनाने का प्रयास कर रही है।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 4:05 PMसर्राफा बाजार में अफरा-तफरी, सोना 600 रुपये फिसला
नयी दिल्ली 10 नवंबर (वार्ता) सरकार द्वारा 500 रुपये तथा एक हजार रुपये के पुराने नोटों पर प्रतिबंध के बाद सर्राफा बाजार में अाज लगातार तीसरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा ।
आगे देखे..10 Nov 2016 | 3:26 PMएसवाईएल पर पंजाब को सुप्रीम कोर्ट का झटका, कानून निरस्त
नयी दिल्ली, 10 नवम्बर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सतलज यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) नहर निर्माण मामले में पंजाब सरकार को करारा झटका देते हुए जल बंटवारा समझौते को निरस्त करने संबंधी अधिनियम को अवैध करार दिया
No comments:
Post a Comment