न्यूयार्क, 11 नवंबर :भाषा: यूएस-इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमिटी :यूएसआईएनपीएसी: ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को गति देने, आव्रजन कानून लागू करने और एशिया में आतंकवाद के मुद्दे से निपटने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को कार्य शुरू करना चाहिए और यह विश्वास जाहिर किया कि ट्रम्प के राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत के साथ अमेरिका के ‘‘वृहद रिश्ते’’ होंगे।
2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर यूएसआईएनपीएसी ने ट्रम्प को बधाई देते हुए ऐसे सभी भारतीय-अमेरिकी समर्थकों की सराहना की जिन्होंने इस सफल अभियान के लिए प्रचार और धन जुटाया।
यूएसआईएनपीएसी इंडियाना चेयर और चेयर फॉर एशियंस फॉर ट्रम्प - पेंस कैम्पेन के राजू चिंताला ने ट्रम्प की चुनावी जीत को अमेरिका के इतिहास में ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा, ‘‘उन्होंने अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में व्यापक बदलाव किए हैं। वह एक महान राष्ट्रपति होंगे और भारत के साथ वृहद संबंध निर्मित करेंगे।’’ ट्रम्प प्रशासन को भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों का समर्थन जताते हुए यूएसआईएनपीएसी अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा कि ट्रम्प को ‘‘निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था को गति देने, आईएसआईएस और एशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए कार्य करना चाहिए। ऐसी निर्णायक जीत के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय उन्हें बधाई देता है और नए प्रशासन के साथ काम करने का संकल्प जताता है।’’ कैलिफोर्निया से आरएनसी नेशनल कमिटी वुमन हरमीत कौर ढिल्लन ने कहा कि ट्रम्प की ‘‘शानदार’’ जीत सभी अमेरिकीयों के लिए ‘‘अवसर एवं वादों के नए युग का उद्घोष’’ है जो स्वाभाविक रूप से भारतीय-अमेरिकी लोगों को लाभ पहुंचाएगा।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा लेने की ट्रम्प की प्रवृत्ति का जिक्र करते हुए ढिल्लन ने विश्वास जताया कि वह कई जाने माने भारतीय-अमेरिकीयों को अपने नए प्रशासन में जगह देंगे।
2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर यूएसआईएनपीएसी ने ट्रम्प को बधाई देते हुए ऐसे सभी भारतीय-अमेरिकी समर्थकों की सराहना की जिन्होंने इस सफल अभियान के लिए प्रचार और धन जुटाया।
यूएसआईएनपीएसी इंडियाना चेयर और चेयर फॉर एशियंस फॉर ट्रम्प - पेंस कैम्पेन के राजू चिंताला ने ट्रम्प की चुनावी जीत को अमेरिका के इतिहास में ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा, ‘‘उन्होंने अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में व्यापक बदलाव किए हैं। वह एक महान राष्ट्रपति होंगे और भारत के साथ वृहद संबंध निर्मित करेंगे।’’ ट्रम्प प्रशासन को भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों का समर्थन जताते हुए यूएसआईएनपीएसी अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा कि ट्रम्प को ‘‘निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था को गति देने, आईएसआईएस और एशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए कार्य करना चाहिए। ऐसी निर्णायक जीत के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय उन्हें बधाई देता है और नए प्रशासन के साथ काम करने का संकल्प जताता है।’’ कैलिफोर्निया से आरएनसी नेशनल कमिटी वुमन हरमीत कौर ढिल्लन ने कहा कि ट्रम्प की ‘‘शानदार’’ जीत सभी अमेरिकीयों के लिए ‘‘अवसर एवं वादों के नए युग का उद्घोष’’ है जो स्वाभाविक रूप से भारतीय-अमेरिकी लोगों को लाभ पहुंचाएगा।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा लेने की ट्रम्प की प्रवृत्ति का जिक्र करते हुए ढिल्लन ने विश्वास जताया कि वह कई जाने माने भारतीय-अमेरिकीयों को अपने नए प्रशासन में जगह देंगे।
No comments:
Post a Comment