अमृतसर चंडीगढ़, 30 सितंबर :भाषा: अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले ग्रामीणों ने पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमलों का समर्थन और सराहना की है और पाकिस्तान को एक कड़ा जवाब देने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की तारीफ की है।
हालांकि फजिल्का, अमृतसर और गुरूदासपुर सहित कई सीमावर्ती इलाकों के इन ग्रामीणों को अपना घर और गाय तथा खेत सब छोड़ने पड़े हैं इसके बावजूद वे खुश हैं और देशभक्ति के नारे लगा रहे हंै।
फजिल्का के सीमावर्ती एक गांव के निवासी अंगरेज सिंह ने कहा, ‘‘हमारी सेना ने क्या अच्छा काम किया है। कई सालों से पाकिस्तान बार-बार गड़बड़ियां कर रहा था। हमारे साथ युद्ध लड़ने से लेकर बाद में आतंकवादियों को सहायता और उकसावा देकर उसने भारत के साथ छद्म युद्ध शुरू किया’’ उन्होंने कहा, ‘‘करगिल से लेकर पठानकोट और अब उरी तक, उसे सबक नहीं मिला था। केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गये इस कदम का हम स्वागत करते हैं ।’’ अधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशों के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दस किलोमीटर तक के इलाके के 1000 से अधिक गांवों से निवासियों को खाली कराया जा रहा है।
स्थानीय गुरूद्वारा और मंदिरों के प्रमुख, सरपंच और पुलिस लोगों को लाउडीस्पीकर से संबोधित कर रहे हंै और दोनों देशों के बीच स्थिति को देखते हुये उन्हें जल्दी से जल्दी जगह खाली करने को कह रहे हैं।
पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है और इसके छह जिले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं।
हालांकि फजिल्का, अमृतसर और गुरूदासपुर सहित कई सीमावर्ती इलाकों के इन ग्रामीणों को अपना घर और गाय तथा खेत सब छोड़ने पड़े हैं इसके बावजूद वे खुश हैं और देशभक्ति के नारे लगा रहे हंै।
फजिल्का के सीमावर्ती एक गांव के निवासी अंगरेज सिंह ने कहा, ‘‘हमारी सेना ने क्या अच्छा काम किया है। कई सालों से पाकिस्तान बार-बार गड़बड़ियां कर रहा था। हमारे साथ युद्ध लड़ने से लेकर बाद में आतंकवादियों को सहायता और उकसावा देकर उसने भारत के साथ छद्म युद्ध शुरू किया’’ उन्होंने कहा, ‘‘करगिल से लेकर पठानकोट और अब उरी तक, उसे सबक नहीं मिला था। केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गये इस कदम का हम स्वागत करते हैं ।’’ अधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशों के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दस किलोमीटर तक के इलाके के 1000 से अधिक गांवों से निवासियों को खाली कराया जा रहा है।
स्थानीय गुरूद्वारा और मंदिरों के प्रमुख, सरपंच और पुलिस लोगों को लाउडीस्पीकर से संबोधित कर रहे हंै और दोनों देशों के बीच स्थिति को देखते हुये उन्हें जल्दी से जल्दी जगह खाली करने को कह रहे हैं।
पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है और इसके छह जिले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment