पीटीआई-भाषा संवाददाता
हैम्पस्टीड :अमेरिका:, 27 सितंबर :भाषा:डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों से पूर्व पहली जोरदार बहस में करोड़ों अमेरिकी मतदाताओं के समक्ष नौकरियों, करों और आतंकवाद के मुद्दों पर तीखी बहस हुई।
90 मिनट तक चली इस बहस में 68 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी एवं 70 वर्षीय रिएलिटी टीवी सितारे ट्रंप पहली बार यहां मंच पर एक साथ आए और उन्होंने तीखी, जबरदस्त बहस की। ये दोनों पिछले कई महीनों से अलग अलग प्रचार मुहिमों में एक दूसरे पर निशाना साधते आए हैं।
यह बहस उस समय निजी हो गई, जब विवादास्पद रियल एस्टेट कारोबारी ने हाल में निमोनिया से उबरी पूर्व विदेश मंत्री के ‘‘स्टैमिना’’ पर प्रश्न खड़े किए, लेकिन हिलेरी इस अपमान पर मुस्कुराती दिखाई दी और उन्होंने इस तरीके से ट्रंप पर निशाना साधा कि ट्रंप रक्षात्मक मुद्रा में आते दिखाई दिए।
ट्रंप ने कहा कि यदि हिलेरी अपने उन 33,000 ईमेलों को जारी कर देती हैं जो उन्होंने ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री पद का कार्यभार संभालने के दौरान डिलीट किए थे, तो वह भी अपने टैक्स रिटर्न जारी कर देंगे।
जब ट्रंप पर अपने टैक्स रिटर्न जारी नहीं करने को लेकर निशाना साधा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही वे :हिलेरी: ये :ईमेल: जारी करेंगी, मैं वह जारी कर दूंगा।’’
90 मिनट तक चली इस बहस में 68 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी एवं 70 वर्षीय रिएलिटी टीवी सितारे ट्रंप पहली बार यहां मंच पर एक साथ आए और उन्होंने तीखी, जबरदस्त बहस की। ये दोनों पिछले कई महीनों से अलग अलग प्रचार मुहिमों में एक दूसरे पर निशाना साधते आए हैं।
यह बहस उस समय निजी हो गई, जब विवादास्पद रियल एस्टेट कारोबारी ने हाल में निमोनिया से उबरी पूर्व विदेश मंत्री के ‘‘स्टैमिना’’ पर प्रश्न खड़े किए, लेकिन हिलेरी इस अपमान पर मुस्कुराती दिखाई दी और उन्होंने इस तरीके से ट्रंप पर निशाना साधा कि ट्रंप रक्षात्मक मुद्रा में आते दिखाई दिए।
ट्रंप ने कहा कि यदि हिलेरी अपने उन 33,000 ईमेलों को जारी कर देती हैं जो उन्होंने ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री पद का कार्यभार संभालने के दौरान डिलीट किए थे, तो वह भी अपने टैक्स रिटर्न जारी कर देंगे।
जब ट्रंप पर अपने टैक्स रिटर्न जारी नहीं करने को लेकर निशाना साधा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही वे :हिलेरी: ये :ईमेल: जारी करेंगी, मैं वह जारी कर दूंगा।’’
No comments:
Post a Comment