पीटीआई-भाषा संवाददाता 12:27 HRS IST
: योशिता सिंह : संयुक्त राष्ट्र, 20 सितंबर :भाषा: सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से गरीबी खत्म करने, असमानता के खिलाफ लड़ाई वाले और 2030 तक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपना नेतृत्व प्रदान करने वाले एवं इसके लिए योगदान करने वाले युवा नेताओं को सम्मानित करने की अपनी पहल के तहत संयुक्त राष्ट्र ने अपने ‘यूएन यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स’ के शुरूआती वर्ग के लिए 17 लोगों का चयन किया है, जिसमें दो भारतीय और एक भारतीय अमेरिकी शामिल हैं।
इसके लिए चयनित भारतीयों में ‘शीसेज’ की संस्थापक एवं सीईओ तृषा शेट्टी :25: शामिल हैं। ‘शीसेज’ की शुरूआत पिछले साल हुई। यह एक ऐसा मंच है जो भारत में महिला यौन उत्पीड़न के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने के लिए महिलाओं को शिक्षित, उनका पुनर्वास एवं उन्हें सशक्त बनाने का काम करता है।
भूख जैसे मुद्दे के समाधान एवं बेकार भोज्य पदाथरें विशेषकर शादी के आयोजनों एवं जश्न के दौरान बर्बाद होने वाले भोजन को जरूरतमंद लोगों को देने के लिए 2014 में शुरू किए गए ‘फीडिंग इंडिया’ के संस्थापक अंकित कवात्रा :24: का नाम भी चयनित भारतीयों में शामिल है।
इसके लिए चयनित भारतीयों में ‘शीसेज’ की संस्थापक एवं सीईओ तृषा शेट्टी :25: शामिल हैं। ‘शीसेज’ की शुरूआत पिछले साल हुई। यह एक ऐसा मंच है जो भारत में महिला यौन उत्पीड़न के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने के लिए महिलाओं को शिक्षित, उनका पुनर्वास एवं उन्हें सशक्त बनाने का काम करता है।
भूख जैसे मुद्दे के समाधान एवं बेकार भोज्य पदाथरें विशेषकर शादी के आयोजनों एवं जश्न के दौरान बर्बाद होने वाले भोजन को जरूरतमंद लोगों को देने के लिए 2014 में शुरू किए गए ‘फीडिंग इंडिया’ के संस्थापक अंकित कवात्रा :24: का नाम भी चयनित भारतीयों में शामिल है।
No comments:
Post a Comment