MITRA MANDAL GLOBAL NEWS

घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम में 18 प्रतिशत की कटौती, सीएनजी होगी सस्ती


नयी दिल्ली, 30 सितंबर :भाषा: बिजली और उर्वरक कारखानों तथा सीएनजी आपूर्ति में इस्तेमाल के लिए प्राकृतिक गैस की दर आज 18 प्रतिशत घटाकर 2.5 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गयी। पिछले 18 महीने में चौथी बार प्राकृतिक गैस के मूल्य में कमी की गयी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम :ओएनजीसी: तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा फील्डों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की दर में कटौती कर 2.5 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट :एमएमबीटीयू: कर दिया गया है। यह कटौती एक अक्तूबर से छह महीने के लिये की गयी है। फिलहाल यह 3.06 डालर प्रति एमएमबीटीयू है।

राजग सरकार द्वारा अक्तूबर 2014 में नये गैस कीमत फार्मूले के तहत गैस के दाम में हर छह महीने में संशोधन किया जाता है और अगला संशोधन एक अप्रैल को होगा।

प्राकृतिक गैस के दाम में कमी का मतलब है कि काम्प्रेस्ड नेचुरल गैस :सीएनजी: और घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली गैस :पीएनजी: के लिये कच्चे माल की लागत कम होगी। इससे खुदरा कीमत में कमी आएगी। साथ ही इससे बिजली उत्पादन और उर्वरक बनाने की लागत भी कम होगी।

इससे पहले, एक अप्रैल को मूल्य 20 प्रतिशत घटाकर 3.06 डालर कर दिया गया।

पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सकल कैलोरिफिक मूल्य :जीसीवी: आधार पर घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत एक अक्तूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक 2.50 डालर प्रति एमएमबीटीयू होगी।

No comments:

Post a Comment

Mitra-mandal Privacy Policy

This privacy policy has been compiled to better serve those who are concerned with how their  'Personally Identifiable Inform...