पीटीआई-भाषा संवाददाता
नयी दिल्ली, 19 सितंबर :भाषा: उरी में आतंकी हमले में घायल और यहां के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में उपचाराधीन सिपाही के विकास जर्नादन ने आज दम तोड़ दिया। इसके साथ ही आतंकी हमले में शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी।
गंभीर रूप से घायल दो अन्य सैनिकों को भी विमान से यहां के सैन्य अस्पताल लाया गया।
हमले में कल 17 सैनिक शहीद हो गये थे जबकि करीब 23 अन्य घायल हुए थे।
कल शहीद हुए 17 सैनिकों में आठ प्रशासनिक खंड से थे जिनमें सात खानसामा थे।
उरी श्रीनगर से 130 किलोमीटर दूर स्थित एक कस्बा है, जहां कल बड़े सवेरे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी 10 डोगरा रेजिमेंट के बटालियन मुख्यालय में प्रवेश कर गए और 17 सैनिकों को मार डाला। सभी चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया ।
गंभीर रूप से घायल दो अन्य सैनिकों को भी विमान से यहां के सैन्य अस्पताल लाया गया।
हमले में कल 17 सैनिक शहीद हो गये थे जबकि करीब 23 अन्य घायल हुए थे।
कल शहीद हुए 17 सैनिकों में आठ प्रशासनिक खंड से थे जिनमें सात खानसामा थे।
उरी श्रीनगर से 130 किलोमीटर दूर स्थित एक कस्बा है, जहां कल बड़े सवेरे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी 10 डोगरा रेजिमेंट के बटालियन मुख्यालय में प्रवेश कर गए और 17 सैनिकों को मार डाला। सभी चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया ।
No comments:
Post a Comment