वाशिंगटन। भारतीयों के लिए अब अमेरिका में प्रवेश करना आसान बनाया जा रहा है। दोनों देशों ने आपसी सहमति के ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के लागू होने के बाद अमेरिका के चुने हुए हवाई अड्डे पर यात्रा की पहले ही अनुमति ले चुके संदेह मुक्त भारतीय यात्रियों को त्वरित सुरक्षा क्लीयरेंस मुहैया कराया जा सकेगा। एमओयू पर अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण के सिंह और अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के उपायुक्त केविन के मैक अलीनन ने हस्ताक्षर किए हैं।
भारत ऐसा नौवां देश है जिसके साथ अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय त्वरित यात्रा पहल (ग्लोबल इंट्री प्रोग्राम) में कदम रखा है। यह दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच रिश्तों के विकास को भी प्रतिध्वनित करता है। इस कदम के लागू होने में कुछ माह लगेंगे।
एमओयू हस्ताक्षर समारोह में भारतीय राजदूत ने कहा, "इस कार्यक्रम के तहत भारतीय यात्रियों की राह आसान करने से यात्रा का माहौल सामान्य बनेगा। इससे दोनों देशों के लोगों के बीच हर तरह के संपर्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।"
- See more at: http://naidunia.jagran.com/world-now-indian-can-easily-enter-in-america-751890#sthash.vDxfVu02.dpuf
No comments:
Post a Comment