MITRA MANDAL GLOBAL NEWS

अमेरिका ने भारत को लौटाईं 10 करोड़ डॉलर की कुल 200 कलाकृतियां

पीटीआई-भाषा संवाददाता 15:11 HRS IST
:ललित के झा: वाशिंगटन, सात जून :भाषा: अमेरिका ने आज भारत को 200 से ज्यादा चोरी की गईं कलाकृतियां लौटा दी हैं। इनमें से कुछ कलाकृतियां 2000 साल पुरानी हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांस्कृतिक विरासत को द्विपक्षीय संबंधों को बांधकर रखने वाला एक बड़ा बल बताया।

चोरी की कलाकृतियांे को भारत को लौटाने के अवसर पर ब्लेयर हाउस में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आम तौर पर दुनिया के देशों के बीच संबंधों में अक्सर तोहफे शामिल होते हैं। तोहफा एक बड़ी भूमिका निभाता है लेकिन कई बार दो देशों के संबंधों में विरासत महत्वपूर्ण हो जाती है।’’ हिंदी में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में विभिन्न देशों ने भारत की चोरी की गई सांस्कृतिक विरासत को लौटाने के प्रयास किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दोनों सरकारें और इन देशांे की कानून प्रवर्तन एजेंसियां अब सांस्कृतिक कलाकृतियों की तस्करी को लेकर ज्यादा चौकस हो गई हैं। वे अब इसे सिर्फ रोकने ही नहीं बल्कि इन्हें वापस इनके मूल स्थान पर भेजने के लिए भी काम कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेरिका और राष्ट्रपति :बराक: ओबामा का आभारी हूं कि उन्होंने भारत को वह खजाना लौटा दिया है, जो हमें हमारे मूल्यों से जोड़ता है।’’ मोदी ने कहा कि कई पर्यटक सिर्फ आधुनिक स्थानों को नहीं देखना चाहते। वे किसी स्थान के समृद्ध इतिहास को भी देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि लोग भारत की ओर उसकी प्राचीन स5यता के चलते आकषिर्त होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Mitra-mandal Privacy Policy

This privacy policy has been compiled to better serve those who are concerned with how their  'Personally Identifiable Inform...